एथलेटिक्स कार्यालय जनता दरबार जब्बारचक भागलपुर में 22 से 24 दिसंबर 2024 तक आयोजित 26वां भागलपुर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारी के लिए अध्यक्ष जेड हसन की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई
जिसमें मुख्य रूप से खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा इस प्रतियोगिता में भाग ले इसके लिए प्रचार प्रसार स्कूल और कॉलेज ग्रामीण क्षेत्र से खिलाड़ी को इसकी जानकारी दिया जाए , ताकि इस प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा। भाग ले सकें। प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम 16 वर्ष से कम 19 वर्ष से कम और 19 वर्ष से ज्यादा उम्र के बालक बालिका। भाग लेंगे।
टोटल 8 ग्रुप के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इसमें होने वाली इवेंट्स 60 मी, 100 मी, 200 मी, 300 मी, 400 मी ,600 मी ,800 मी ,1500 मी, 5000 मीटर, 10000 मीटर एवं मिक्स डबल रिले के अलावा हाई जंप, लॉन्ग जंप, शॉट पुट, डिस्कस, थ्रो, जैवलिन थ्रो, एवं रिले रेस की प्रतियोगिता होगी ।
आज के इस कांफ्रेंस में अध्यक्ष जेड हसन के अलावा सचिव मोहम्मद नसर आलम, उपाध्यक्ष शिशुपाल भारती ,संयुक्त सचिव जितेंद्र मणि राकेश, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार मंडल, सज्जाद अंजुम, कुंदन कुमार ,शाहिद हुसैन, प्रबल कुमार, विक्रम कुमार आदि मौजूद थे।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर