भागलपुर में शनिवार को यात्री से भरे ई- रिक्शा को मालवाहक वाहन ने टक्कर मार दी,जिससे ई रिक्शा पलटी मार दिया हादसे में चार लोगों को आंशिक चोट लगी है.
भागलपुर में शनिवार को यात्री से भरे ई- रिक्शा को मालवाहक वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा पलटी मार दिया। हादसे में चार लोगों को आंशिक चोट लगी है।
जिसमें एक की स्थिति गंभीर है। घायल खंजरपुर के रहने वाले एक शॉप का मैनेजर सकीना खातून (28) है। जिन्हें ट्रैफिक पुलिस के मदद से इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया है। जहां पर इलाज किया जा रहा है.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मालवाहक वाहन सजावट का सामान लेकर घंटाघर के तरफ से तिलकामांझी की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान ई-रिक्शा तिलकामांझी के तरफ से कचहरी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कोर्ट गेट के सामने मालवाहक वाहन ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. टक्कर होने के बाद मालवाहक वाहन के ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। जबकि ई-रिक्शा पलटी मार दिया। जिसमें दबने से एक शॉप के मैनेजर सकीना गंभीर रूप से जख्मी हो गई। ई- रिक्शा पर हादसे के वक्त 5 से 6 लोग सवार थे. स्थानीय राहगीरों ने के मदद से ई-रिक्शा को उठाया गया।लोगों ने घटना की जानकारी ट्रैफिक पुलिस को दिया. जिसके बाद कचहरी चौक पर तैनात सिपाही और पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा।
वही, दोनों वाहन पुलिस जप्त कर यातायात थाना लाया है। ई- रिक्शा चालक को भी हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों वाहन को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। हादसे के बाद करीब 20 मिनट तक यातायात में रुकावट आई।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।