रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर द्वारा आगामी 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक कला केंद्र, लाजपत पार्क ,भागलपुर में आयोजित होने वाले 11 वें भागलपुर रंग महोत्सव 2024 को लेकर आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता की गई
रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर द्वारा आगामी 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक कला केंद्र, लाजपत पार्क ,भागलपुर में आयोजित होने वाले 11 वें भागलपुर रंग महोत्सव 2024 को लेकर आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता की गई
जिसमें बताया गया कि विगत 10 वर्षों से भागलपुर रंग महोत्सव के कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम का इंतजार आम से लेकर खास वर्ग करते हैं । विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम अपसंस्कृत केखिलाफ 21 से 23 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विविध भारतीय भाषाओं में बिहार सहित अन्य राज्यों के नाटक एवं नृत्य दलों द्वारा लघु नाटक, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य शास्त्रीय नृत्य, मंजूषा चित्रकला एवं रंग जुलूस के कार्यक्रम को प्रस्तुत किया जाएगा ।
इस महोत्सव का उद्देश्य नई पीढ़ी में नीति नैतिकता मानवीय मूल्य बोध सामाजिक सांस्कृतिक चेतना जागने के साथ साथ सांप्रदायिक सद्भाव एवं पारंपरिक कलाओं का संरक्षण एवं पोषण करना है ।आज वैश्विक स्तर पर पूंजीवादी मानसिकता का विकास तेजी से होता जा रहा है जिससे फल स्वरुप मानवीय भावों का संरक्षण अवरोध सा प्रतीत हो रहा है।
भावों एवं उमंग की तरंगे मानव मस्तिष्क से दूर होकर अर्थ संस्कृति की ओर भाग जा रहा है। ऐसे माहौल में कला का समाजीकरण होने के वजाय कला का बाज़ारी करण हो रहा है। आज हम तकनीकी स्तर से भले ही उन्नत हो रहे हैं लेकिन हमारी संवेदनाएं शून्यता की ओर बढ़ता जा रहा है ।
ऐसे में सुव्यवस्थित समाज का ढांचा बिगड़ते जा रहा है ।सोशल मीडिया में मकर जाल में युवाओं का मन पूरी तरह से फंस चुका है।प्रेस वार्ता को आयोजन समिति संरक्षक मंडल सदस्य प्रकाश चंद्र गुप्ता, कौशल किशोर सिंह, डॉ महेश प्रसाद राय,सचिव देवाशीष बनर्जी, अरविंद आनंद, श्री प्रकाश चौधरी, ऐनुल होदा, अरविंद कुमार सिंह, विनोद कुमार रंजन, पंकज कुमार सिंह ने संबोधित किया.मीडिया प्रभारी धीरज शर्मा भी मौजूद रहे।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर