ताज़ादुनियान्यूज़राष्ट्रीय

मद्य निषेद्य के विरूद्ध नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मद्य निषेद्य के विरूद्ध नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई,नवगछिया थानांतर्गत पिकअप वाहन से कुल-833.76 लीटर अवैध विदेशी शराब सहित वाहन जप्त 

पुलिस अधीक्षक,नवगछिया के निर्देश में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार चलाए जा रही अभियान के क्रम में दिनांक-17.03.25 को रात्रि करीब 09:00 बजे गुप्त सुचना मिली कि सफेद रंग पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर भागलपुर की ओर से मधेपुरा जा रहा है।उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नवगछिया थाना एवं डी०आई०यू० टीम द्वारा संयुक्त रूप से शिवानी पेट्रॉल पम्प के पास वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। उसी क्रम में भागलपुर की ओर से आती हुई पिकअप वाहन रजि० नं0-BR01GL5368 पर प्याज लदा हुआ जो वाहन जॉच होते देख वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर चालक एवं अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा। तत्पश्चात् उक्त वाहन की तलाशी के दौरान प्याज के बोरा से छिपाकर नीचे रखा हुआ विभिन्न कंपनी का कुल-93 कार्टून जिसमें 1872 बोतल, कुल मात्रा-833.76 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया।इस संबंध में नवगछिया थाना कांड सं0-94/25 दिनांक-17.03.25 धारा-30 (ए) मद्य निषेध एवं उत्पाद अधि० के अंतर्गत अज्ञात चालक व वाहन स्वामी एवं अन्य के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगीः-

1. विदेशी शराब-833.76 लीटर

2. प्याज-23 बोरा

3. पिकअप रजि नं०- BR01GL5368

छापामारी टीमः

1. पु०अ०नि० अमित कुमार, डी०आई०यू० प्रभारी, नवगछिया।

2. परि०पु०अ०नि० अजहर अमीर, नवगछिया थाना।

3. सिपाही मुकेश शर्मा, डी०आई०यू० नवगछिया।

4. सिपाही रवि कुमार पाल, डी०आई०यू० नवगछिया।

5. सशस्त्र बल नवगछिया, नवगछिया थाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker