भागलपुर जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर में मंगलवार की रात मारपीट के बाद छिनतई की घटना सामने आई है ।घटना में कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं ।
रात 9:00 बजे घटना की जानकारी पाकर डायल 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया ।जानकारी के मुताबिक मनोहरपुर में एक लड़के की शादी का मंडप कार्यक्रम था ।
जिसमें कुछ रिश्तेदार पहुंचने वाले थे । उन्हीं रिश्तेदारों के साथ बांग्ला स्कूल के पास एक पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट की गई ।बताया जाता है कि लड़के के रिश्तेदार परिवार वालों से छिनताई की भी घटना की गई है ।
हालांकि अब तक किसी भी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है ।वहीं मारपीट की घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई ।मधुसुदनपुर थाना अध्यक्ष मोहम्मद सफदर अली ने बताया कि लिखित शिकायत के बाद मामले में कारवाई जाएगी।
नाथनगर से विवेक कुमार की रिपोर्ट