भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के जयंती का कार्यक्रम आज भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के आवास स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में धूमधाम से आयोजित की गई.
इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के तेल चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के बारे में अपने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि, आज के मौजूदा दौर में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद से हमें सीख लेकर उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए.
साथ ही साथ आज के नए युवा पीढ़ियों को उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए. तभी हमारे देश और समाज का विकास संभव है।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।