एड्स दिवस के अवसर पर मायागंज के डॉक्टर के द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान
1 दिसंबर 2024 विश्व एड्स दिवस पर बीएनपी + कार्यालय भागलपुर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें ए आर टी के मेडिकल ऑफिसर डा. प्रभाती केशरी , डा. सोमन चटर्जी , डा.डी पी सिंह , CHRI के M & E राजीव कुमार एव दोनों डाटा मैनेजर मौजूद थे बीएनपी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पूजा कुमारी और CSC और ART के द्वारा प्रभात फेरी निकला गया ,
जिसमे लोगो को HIV /AIDS के बारे में बताया गया और PLHIV संक्रमित के बिच कम्बल ,कॉपी और कलम का वितरण किया गया जिसमे 50 लोग लाभान्वित हुए।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।