ताज़ान्यूज़राजनीति

स्मृति दिवस पर दी गयी भाकपा–माले के पूर्व महासचिव कॉमरेड विनोद मिश्र को श्रद्धांजलि

स्मृति दिवस पर दी गयी भाकपा–माले के पूर्व महासचिव कॉमरेड विनोद मिश्र को श्रद्धांजलि

 

 

भागलपुर: भाकपा-माले के पूर्व महासचिव कॉमरेड विनोद मिश्र की 26वीं स्मृति दिवस देशभर में मनायी गयी। इस अवसर पर बुधवार को शहर सहित पूरे भागलपुर में ब्रांच स्तर पर संकल्प दिवस आयोजित किया गया।

 

 

 

स्थानीय सुरखीकल यूनियन कार्यालय में पार्टी नेताओं–कार्यकर्ताओं ने कॉमरेड विनोद मिश्र को लाल सलाम, साम्प्रदयायिक-फासीवादी ताकतों को शिकस्त दो – शहीदों के सपनों का भारत बनाओ, न्यायपूर्ण नए बिहार के लिए संघर्ष तेज करो, कॉमरेड तेरे सपनों को मंजिल तक पहुचाएंगे आदि गूंजते नारों के बीच सामूहिक तौर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी याद में दो मिनट का मौन रखते हुए,

 

 

पार्टी की केंद्रीय कमिटी द्वारा जारी संकल्प पत्र का पाठ किया. भाकपा-माले के नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव कामरेड मुकेश मुक्त ने संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कामरेड विनोद मिश्र का सपना था कि सत्ता सही अर्थों में जनता के हाथ में हो और प्रत्‍येक नागरिक पूरी तरह आजाद हो।

 

 

एक ऐसा भारत जिसमें एकता का आधार विविधता के सम्‍मान में हो जहां मतभिन्‍नतायें नफरत भड़काने और जनता को बांटने के लिए इस्‍तेमाल न हों, जहां लोकतंत्र की ताकत असहमति का सम्‍मान और आपसी संवाद में हो। उन्होंने ऐसे भारत का सपना देखा था जिसमें धर्म और राजनीति का घालमेल बिल्‍कुल न हो और राजनीति गैरबराबरी, उत्‍पीड़न और शोषण पर आधारित समाज व्‍यवस्‍था के विरुद्ध सामाजिक परिवर्तन का औजार बने. वे भाकपा-माले को अदम्‍य साहस, शक्ति और परिपक्‍वता के साथ सच्‍चे लोकतंत्र एवं सभी प्रकार की विषमताओं से आजादी के युद्ध को आगे बढ़ाने वाली एक बड़ी, ताकतवर और जीवंत कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के रुप में देखना चाहते थे।

 

 

 

वे चाहते थे कि भाकपा-माले संसदीय अखाड़े समेत हर तरह की रणभूमि में जनता की आवाज बने, लेकिन उन्‍होंने यह भी बताया था कि इतिहास की सबसे बड़ी जंगों का फैसला हमेशा सड़क के आन्‍दोलनों में जनता की दावेदारी से ही हुआ है। उनकी 26वीं स्मृति दिवस पर हम सभी को भाकपा-माले को हर तरह से मजबूत बनाने और न्यायपूर्ण नए बिहार के लिए 9 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित “बदलो बिहार महाजुटान” को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का संकल्‍प लेने की जरुरत हैं.

 

 

 

संकल्प सभा की अध्यक्षता करते हुए भाकपा-माले के नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल ने मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की विनाशकारी नीतियों व कार्यवाहियों की विस्तृत चर्चा करते हुए संविधान व लोकतंत्र बचाने की जारी लड़ाई को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की चरम कॉरपोरेटपरस्ती ने आम लोगों की जिंदगी को गहरे संकट में डाल दिया है।

 

 

महंगाई, बेरोजगारी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा तो दूसरी ओर मोदी सरकार निजीकरण के जरिए देश की संपत्तियों को अपने कॉरपोरेट आकाओं के हवाले कर रही है। आइए भाकपा–माले के नेतृत्व में जारी जनसंघर्ष को और अधिक धारदार बनाएं और अपने अधिकार की रक्षा करें

 

संकल्प सभा में भाकपा-माले के नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, तिलकामांझी ब्रांच सचिव अमर कुमार, नसरतखानी ब्रांच सचिव लुटन तांती, नगर कमिटी सदस्य मनोज कृष्ण सहाय, चंचल पंडित, अमित गुप्ता व पूनम देवी, भीखनपुर संयोजक मो. इरफान, रुबी देवी, चंदा देवी, जयराम सिंह, रविन्द्र यादव, करण कुमार आदि शामिल हुए।

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker