विवेकानंद किशोर संस्थान ने नदी छठ घाट पर चलाया सफाई अभियान
चंदवा,(झारखंड):आगामी छठ पूजा को लेकर विवेकानंद किशोर संस्थान ने स्थानीय देवनद छठ घाट पर सफाई अभियान चलाया जिसमे नदी की सफाई से लेकर छठ घाट पर व्रतियों की सुविधा से लेकर अन्य कार्यों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.वही संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा हर वर्ष की भाति इस बार भी संस्थान छठ व्रतियों की सेवा के लिए लगातार प्रयाशरत है.आपको बताते चले की संस्थान अपने 54 वे वर्ष में भी कुछ नया करने की तैयारी में है जिससे छठ व्रतियों सहित पुरे चंदवावासियों को सुविधा प्राप्त होगी.श्री सिंह ने आगे कहा की संस्थान के संरक्षकों सहित पुरे चंदवावासीयो का हमें भरपूर सहयोग मिल रहा है.विशेष तौर पर युवा कार्यकर्ता लगातार छठ घाट में अपनी सेवा दे रहे हैं.वही संस्थान के मनोज सिंह पप्पू पूरी टीम के साथ नदी पहुचे और खुद नदी के सफाई में पूरी तन्यमयता के साथ जुटे रहे जिससे छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो.परंपरा के अनुसार संस्थान की ओर से सहायतार्थ लाट्री ड्रा का कूपन भी लोगों के बीच है जिससे पुरे पूजा की व्यवस्था होने में सहायता मिलती है.वहीँ संस्थान की ओर से लागत मूल्य पर फल की बिक्री होगी.