अहले सुबह एक महिला फूस के घर में झाड़ू लगा रही थी इसी दौरान राख लदे अनियंत्रित हाईवा घर पर पलटी मार दिया जिसके कारण दबने से महिला की मौके पर मौत हो गई
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने सबौर – घोंघा मुख्य मार्ग NH- 80 को 5 घंटे जाम कर दिया और जमकर नारीबाजी करने लगे,
मामला सबौर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव NH 80 के किनारे हुई.घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अहले सुबह फूस की घर में महिला झाड़ू लगा रही थी इसी दौरान घोंघा के तरफ से आ रहे राख लदे हाईवे आयंत्रित होकर घर पर पलटी मार दिया
जिसके कारण महिला की मौत हो गई मृतक की पहचान गोपाल मंडल के पत्नी रीता कुमारी (45) के रूप में की गई।इधर घटना की सूचना के बाद सबौर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल और लोदीपुर थाना अध्यक्ष घनश्याम कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और धरना पर बैठे लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया।
और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जेएलएनसीएच भागलपुर भेज दिया गया है।घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।