भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत अनुमंडल कार्यालय के सामने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं एवं अन्य अल्पसंख्यकों के साथ बर्बरता पूर्व अत्याचार के विरुद्ध एक दिवसीय धरना में कहलगांव विधायक पवन यादव शामिल हुए।
धरना पर बैठे सभी व्यक्तियों को विधायक पवन यादव ने संबोधित करते हुए हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा की। कहलगांव विधायक पवन यादव ने कहा कि आखिर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हम लोग के खिलाफ कांग्रेस के अभी किसी नेताओं ने इसका विरोध क्यों नहीं किया है।
हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं और कांग्रेस नेताओं की अभी तक नींद क्यों नहीं खुली है। धरना में भाजपा के कई नेता शामिल थे।
कहलगांव से अजीत सिंह की रिपोर्ट