ताज़ादुनियान्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

अमित शाह का दावा पांचवे चरण के चुनाव में भाजपा को मिल चुका है 310 सीट

छठवें और सतवे चरण में 400 होगा पार बनेगी नरेंद्र मोदी की सरकार,कांग्रेस का वादा है झूठा

कैमूर:अमित शाह का दावा पांचवे चरण के चुनाव में भाजपा को मिल चुका है 310 सीट,छठवें और सतवे चरण में 400 होगा पार बनेगी नरेंद्र मोदी की सरकार, कांग्रेस का वादा है झूठा

आलोक/भभुआ,(बिहार):सासाराम संसदीय क्षेत्र के भभुआ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया जनसभा सभा को संबोधित करते हुए सासाराम संसदीय क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार शिवेश राम के लिए वोट मांगा सभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान एमएलसी निवेदिता सिंह सहित कई इंडिया गठबंधन के नेता उपस्थित रहेकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खुले मंच से ऐलान किया इस सात चरण में होने वाला लोकसभा का चुनाव में पांच चरण में भाजपा को 310 सीट मिल चुकी है जबकि छठवें और सातवें चरण का चुनाव होना बाकी है अब 400 पर होने से कोई नहीं रोक सकता केंद्र में एनडीए के सरकार बनेगी इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगेवहीं इंडिया गठबंधन पर आरोपी का बौछार करते हुए बताया कि इंडिया गठबंधन के लोग एससी-एसटी के आरक्षण के विरोधी हैं झूठा अफवाह फैला रहे हैं कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो एससी एसटी आरक्षण को समाप्त कर देगा और संविधान को भी जबकि ऐसा नहीं है कांग्रेस दलितों की बात करती है बता दे की दलित कल्याण के लिए मात्र 41 करोड़ राशि का आवंटन किया था जबकि मोदी की सरकार ने 1 लाख 65 करोड़ आवंटन कियालालू पर क्या बोले अमित शाह लालू पर अमित शाह ने कटाक्ष करते हुए बताया की लाल सामाजिक न्याय की बात करते हैं जबकि कर्पूरी ठाकुर को सम्मान भी नहीं दिल पे क्या इंडिया गठबंधन नहीं घमंडी गठबंधन है जो पिछड़ा विरोधी पार्टी के साथ-साथ एससी एसटी विरोधी है या गठबंधन मंडल कमीशन कानून को रोका था जबकि मोदी सरकार पिछड़ा समाज का योग बनाकर सम्मानित किया राहुल बाबा एंड कंपनी मुसलमान को आरक्षण देने की बात करती है हम पूछना चाहते हैं यह आरक्षण कहां से और किससे काट कर देंगे यह जीएसटी की ओबीसी से कटकर आरक्षण देगा हम बता दें कि कर्नाटक और हैदराबाद में पिछड़ा वर्ग से आरक्षण काटकर मुसलमान को आरक्षण दिया गया देश के पार्लियामेंट में एससी एसटी ओबीसी का आरक्षण नहीं हटने देंगे एवं दावा करते हैं संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर से जुड़े स्थलों को मोदी सरकार तीर्थ स्थल बनाने जा रही हैतो वहीं इंडिया गठबंधन के लोग झूठा आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा केंद्र में सरकार बनाई तो आरक्षण को खत्म कर देगी जबकि पर मैं वादा करता हूं कि केंद्र में सरकार बनने के बाद भी आरक्षण खत्म नहीं होगा राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहां की राहुल बाबा 70 साल से आपकी सरकार थी राम मंदिर निर्माण को रोका गया जबकि भाजपा के 10 साल के सरकार ने राम मंदिर के निर्माण कार्य कराई और प्राण प्रतिष्ठा किया गया वही नारा लगाते हुए कहा की जो 70 साल से राम मंदिर को रोका आप उसके साथ देंगे यह भाजपा को राम भक्तों पर गोली चलने वाले के साथ देंगे कि मोदी को वही जम्मू एंड कश्मीर पर 370 धारा हटाने को लेकर दावा किया.देश में आजादी के बाद भाजपा की जब सरकार आई तो कश्मीर में धारा 370 हटाया गया कांग्रेस धारा हटाने को लेकर पाकिस्तान की बात करती थी कि पाकिस्तान के पास एटम बम है धारा हटा तो कहीं युद्ध न छोड़ जाए पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ वही अमित शाह ने बताया कि बिहार को विकास के लिए यूपीए सरकार 2 लाख 80 हजार करोड़ दिया था जबकि मोदी सरकार 14 लाख 34 हजार करोड़ की राशि विकास के लिए दिया है देश के 60 लाख गरीब परिवारों को 5 किलो अनाज दिया गया वहीं मरीजों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख की राशि दी गई अंत में सासाराम संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम को जीतने को लेकर लोगों से अपील किया कि आप कमल छाप पर बटन लगाकर शिवेश राम को विजय बनाएं और भाजपा का केंद्र में सरकार बनाएं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker