भागलपुर: अवकाश प्राप्त स्वर्गीय उमानाथ प्रसाद सिन्हा घर में सबसे बड़े भाई थे उन्होंने अपने जीवन काल में जज के रूप में सभी वर्ग के आदमी के साथ ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तब्य का पालन किये
मैंने एक बुढे आदमी को उनके लिए रोते हुए देखे अपने जीवनकाल मे कभी किसी का अहित नहीं किये ऐसे पुण्य आत्मा को खुशहाल भारत संस्था नमन करता है और इनको याद करते हुए गरीबों के बीच कंबल वितरण करने का कार्य किये इनका जाना समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है
इनके घर में इनका भतीजा उज्जवल कुमार सिंह ias विशेष सचिव ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार पटना में कार्यरत है उज्जवल कुमार सिंह ने कहा की लगता है मेरे ऊपर से पिता का साया उठ गया है
पौत्र दामाद हरकिशोर रॉय पुलिस कप्तान ips ssp वैशाली ने पुष्प अर्पित करते समय इनका भी नम हो गया इसके अलावा घर के अन्य सदस्य भाई अंजनी कुमार सिन्हा पुत्र विजय कुमार सिन्हा भतीजा अंसुमान सिंह सौरभ कुमार सिन्हा पौत्र अंकित कुमार सिन्हा मौजूद रहे।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर