ताज़ान्यूज़शिक्षा

आईक्यूएसी सेल की बैठक में कुलपति ने दिए निर्देश,टीएमबीयू में होगा पूर्ववर्ती छात्रों का विशाल सम्मेलन, तैयारी शुरू

आईक्यूएसी सेल की बैठक में कुलपति ने दिए निर्देश,टीएमबीयू में होगा पूर्ववर्ती छात्रों का विशाल सम्मेलन, तैयारी शुरू

 

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में सोमवार को सिंडीकेट हॉल में विश्वविद्यालय का नैक मूल्यांकन कराने की दिशा में पहल तेज करने को लेकर आईक्यूएसी सेल की बैठक आयोजित हुई।

 

 

बैठक में कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने आईक्यूएसी सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ जगधर मंडल को निर्देश दिए है कि वे नैक मूल्यांकन कराने की दिशा में सक्रियता के साथ सभी बिंदुओं पर युद्धस्तर पर काम को आगे बढ़ाएं।

 

 

मौके पर टीएमबीयू एल्युमिनी मिट के आयोजन की तैयारी को लेकर कुलपति ने आइक्यूएसी सेल को कई निर्देश दिए।
कुलपति ने बैठक में विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों के लिए एल्युमिनी एसोशिएशन बनाने का निर्देश दिए। ताकि एल्युमिनी का सम्मलेन बड़े स्तर पर विश्वविद्यालय में आयोजित कराया जा सके।

 

 

उन्होंने देश और विदेश में रह रहे या कार्यरत विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों को एक मंच पर लाने के लिए एल्युमिनी का गठन करने को कहा। इसके लिए अलग अलग केटेगरी तय किए गए। निर्णय लिया गया कि एजुकेशन, बिजनेस, इंडस्ट्री, पॉलिटीशियन, प्रशासन के अधिकारियों, लॉ, डॉक्टर्स, स्पोर्ट्स, कला संस्कृति, साहित्य सहित विभिन्न संगठनों के पूर्ववर्ती छात्रों को एल्युमिनी एसोशिएशन में शामिल किया जाएगा।

 

 

वहीं पीजी विभागाध्यक्षों और कॉलेजों के प्राचार्यों को भी अपने यहां के पूर्ववर्ती छात्रों की सूची बनाने को कहा गया।
कुलपति प्रो. लाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के जो भी एल्युमिनी हैं उन्हें एक प्लेटफार्म पर लाया जाएगा। इसके लिए टीएमबीयू के वेबसाइट एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एल्युमिनी एसोशिएशन का गूगल फॉर्म का लिंक शेयर किया जाएगा ताकि देश और विदेश में कार्यरत पूर्ववर्ती छात्र इससे जुड़ पाएंगे। एल्युमिनी एसोशिएशन का गूगल फॉर्म बनाने का जिम्मा एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ राहुल कुमार, पीजी जूलोजी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नवोदिता प्रियदर्शिनी और टीएनबी कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गरिमा त्रिपाठी को दिया गया।

 

 

बैठक में तय हुआ कि लाइफ मेंबरशिप का सहयोग राशि 2100 रुपए होगा वहीं जेनरल मेंबरशिप का शुल्क 1000 होगा। जबकि रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपए रखा गया है।
बैठक में शामिल सभी सदस्य पूर्ववर्ती छात्रों का लिस्ट तैयार कर आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर को देंगे। वृहत पैमाने पर एल्युमिनी मिट का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया। रजिस्ट्रेशन हेतु हार्ड कॉपी का फॉर्मेट तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसे विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

 

मंगलवार को आइक्यूएसी की इंटरनल बैठक आयोजित की जाएगी। वहीं एल्युमिनी सेल की बैठक अगले सप्ताह में आयोजित होगी। वीसी ने न्यू बाइनरी सिस्टम क्रेडिटेशन की भी तैयारी जारी रखने का निर्देश दिए।

 

बैठक में पूर्व प्रभारी कुलपति प्रो. क्षेमेंद्र कुमार सिंह, वित्तीय परामर्शी डॉ दिलीप कुमार, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ जगधर मंडल, डॉ इकबाल अहमद, डॉ कमल प्रसाद, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, सज्जन किशोरपुरिया, सीसीडीसी डॉ एसी घोष, डॉ एसडी झा सहित आईक्यूएसी सेल के सभी सदस्य और विश्वविद्यालय अधिकारी उपस्थित थे।

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker