मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड मुख्यलय सह अंचल कार्यालय उमगांव में आधार कार्ड बनवाने व सुधार करवाने में फॉर्म भरने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हरलाखी प्रखंड मुख्यालय उमगांव में आधार कार्ड बनवाने व सुधार करवाने को लेकर लोग पहुंचे हुए थे। इस दौरान स्थानीय एक व्यक्ति फॉर्म भरने का काम कर रहा जिसके बाद बेनीपट्टी से भी आकर एक व्यक्ति फॉर्म भरने का काम करने लगा जिसको लेकर विवाद हो शुरु हो गया।
जिसके बाद काफी देर तक प्रखंड मुख्यालय मैं आधार कार्ड सेंटर के पास हंगामा चलता रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड से सबंधित कार्य को लेकर अनपढ़ पुरुष व महिलाओ से फॉर्म भरने के नाम पार बीस रूपया से लेकर एक सौ रूपया तक लिया जाता है।
इस संबंध में प्रभारी बीडीओ सह सीओ रीना कुमारी ने बताया कि मामले की जांच कर अवैध वसूली करने वाले पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
Report by Ranjeet Kumar Mishra, Madhubani