ताज़ादुनियान्यूज़राष्ट्रीय

आरक्षण वापस हो:विधायक तांती-ततवा 

आरक्षण वापस हो:विधायक तांती-ततवा 

नाथनगर/विवेक कुमार:भागलपुर में तांती-ततवा बुनकर समाज का विधायक बने तांती-ततवा का आरक्षण वापस हो कहा आज के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष ई0 आई0 पी0 गुप्ता ने आज तांती-ततवा आंदोलन ने रचा इतिहास, भागलपुर में दिखा जन शैलाब, आरक्षण की मांग कर रहे आक्रोशित तांती-ततवा बुनकर समाज सरकार के खिलाफ महाशय ड्योढ़ी मैदान में हुए एक जुट। जिले के हर कोने से आए लोगों ने डबल इंजन सरकार के खिलाफ खूब नारे लगाए, नीतीश-मोदी होश में आओ, हमारा आरक्षण वापस करो, पान समाज जिंदाबाद,मैदान के भीतर और बाहर एवं सड़को तक खचा-खच लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था । मर्दों से कहीं ज्यादा महिलाएं मौजूद थी,भीड़ नियंत्रित एवं अनुशासित थी,दूर पीरपैंती- कहलगांव से आए लोगों ने कहा हमारे बच्चौ की नौकरियां छीनी , बांका एवं सुल्तानगंज से आयी महिलाऐ बेलन लेकर आई गुस्से में थी।विद्यार्थियों ने कहा बी पी एस सी ने रिजल्ट रोका हमारी नौकरी छीनी, मेडिकल में नामांकन रोका ,लड़कीयों में भी खूब गुस्सा दिखा।गंगा पार नवगछिया- बिहपुर से सामिल हुए हजारों लोग।वहीं आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पान समाज के क्रांतिकारी नेता मांटी मैन-खांटी मैन से परिचित।अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय ई0 आईं0 पी0 गुप्ता जो 107 दिनों से लगातार चल रहे पान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे 6 अक्टूबर से चल रहे आंदोलन हांको रथ हम पान हैं, के नारे के साथ भागलपुर में सातवें महासभा को दो घंटा संबोधित किया कहा – हमने भागलपुर में 10 नेता तैयार कर दिया, समाज अपना नेता चुनो, चाहे गरीब हो चाहे कमजोर हो तांती-ततवा होना चाहिए, अपना हीरो बनाओ ,मुखिया सरपंच बनाओ अगर हम 80 लाख है तो 60 लाख वोट है जो 100 विधायक 20 सांसद बना सकते हैं, आखिर क्यों 78 वर्षों से हमारे सांसद विधायक नहीं है किसी पार्टी ने टिकट नहीं दिया हमें क्यों इस लायक़ नहीं समझा,श्रयंत्र रच हमारे आरक्षण छीने हमें राजनीति से दूर रखा, हमारी गिनती भी कम करवा दी , हम बिहार में 80 लाख एवं पूरे देश में 6 करोड़ की जनसंख्या है । कार्यक्रम में आने से पहले आईं पी गुप्ता के समर्थक सड़कों पर दो किलोमीटर पहले से ढ़ोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया और हजारों लोग कंधे पर बिठाकर मंच तक लाये। मंच पर गायिका इंदु देवी के जोर दार लोकगीत पर लोग झूमने लगे, एवं उमेश दास के क्रांतिकारी कविता ने लोगों को झकझोर दिया, कार्यक्रम में मौजूद जिला अध्यक्ष श्री मुकेश मंडल के अध्यक्षता में आयोजित सभा का तथा मंच संचालन कर रहे मीडिया प्रदेश अध्यक्ष श्री ज्ञानु गुप्ता पान , वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुभाष तांती प्रदेश अध्यक्ष श्री राम शक्ल दास, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती हीरामनी, महासचिव संजीव राव, युवा अध्यक्ष निशांत कुमार दास, बांका अध्यक्ष गौतम मांझी, ललीता देवी, सुनीता देवी, राजू महाराणा, नरेश महाराणा, विनय लाल, संजय,डा संजय राम, वंटी, भरत, प्रदीप दास, प्रणव, रंजीत मीरजाफरी,और जिला के में दस मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य एवं उपस्थित रहे हजारों हजार तांती-ततवा बुनकर समाज ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker