हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी के तहत कुकिंग कंपटीशन
नारायणपुर( नवगछिया):
नारायणपुर में इंडियन ऑयल की तरफ से शनिवार को नारायणपुर में रसोई गैस वितरक एजेंसी के साथ कुकिंग कंपटीशन करवाया गया। प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया गया।
प्रथम परुस्कार प्रीति कुमारी
द्वितीय अंचला कुमारी,
तृतीय पुरस्कार रिमझिम कुमारी,
चौथा पुरस्कार मधु कुमारी
को दिया गया।
मुख्य अतिथि जिला परिषद उषा मिश्रा,विक्रय पदाधिकारी – संतोष कुमार,
गैस एजेंसी संचालक –
नारायणपुर वेदप्रकाश मिश्रा,
अजित कुमार, प्रसून सिंह गंगा,सुधाकर, राजेश , मु गियास अली, समसाद , मुन्ना , आलोक ,प्रशांत एवं भागलपुर के सभी एजेंसी वितरक थे।