सी.आर.पी.एफ. सिलीगुड़ी को मिला राजभाषा ट्रॉफी
सिलीगुड़ी:नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा आयोजित 47 वीं बैठक व वार्षिक पुरस्कार कार्यक्रम में ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी को वर्ष -2021-22 का राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यान्वयन एवं कार्य निष्पादन हेतु “प्रथम स्थान” प्राप्त होने के फलस्वरूप ट्रॉफी व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। न.रा.का.स अध्यक्ष l वीरेंद्र सिंह, उप महाप्रबंधक, स्टेट बैंक, जोनल कार्यालय एवं गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि निर्मल कुमार दुबे के कर कमलों द्वारा यह ट्रॉफी पंकज कुमार, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी एवं प्रमाण पत्र निरीक्षक/राजभाषा सुशील कुमार को प्रदान किया गया। ‘ट्रॉफी’ प्राप्त करने के उपरांत श्री पंकज कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों और न.रा.का.स के अध्यक्ष महोदय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सी.आर.पी.एफ सिलीगुड़ी के सभी अधिकारी एवं कार्मिक राजभाषा के प्रचार प्रसार में अपना पूर्ण समर्पण भाव से कार्य निष्पादन कर रहे हैं, जिसका यह परिचायक है कि ग्रुप केंद्र सिलीगुड़ी को राजभाषा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु ‘प्रथम स्थान’ से सम्मानित किया गया है। यह हमारे लिए गौरव का पल है और हम राजभाषा के पल्लवन व विकास के लिए आगे भी समर्पित रहते हुए कार्य करते रहेंगे ।गौरतलब है कि राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु प्रत्येक जिले में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति का गठन भारत सरकार गृह मंत्रालय के अधीन राजभाषा विभाग के द्वारा किया जाता है , जिसका यह उत्तरदायित्व होता है कि जिले के अंतर्गत केंद्र सरकार के कार्यालयों में राजभाषा की प्रगति एवं विकास पर बल देते हुए राजभाषा कार्यान्वयन सुनिश्चित किए जाएं । वर्तमान में सिलीगुड़ी न.रा.का.स की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक जोनल कार्यालय सिलीगुड़ी के द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष वरेंद्र सिंह, उप महाप्रबंधक एवं सदस्य सचिव श्री विक्रम कुमा हैं । न.रा.का.स. सिलीगुड़ी के अधीन कुल 54 केंद्रीय कार्यालय पंजीकृत हैं जो राजभाषा के कार्यान्वयन में अपना अपना योगदान दे रहे हैं।