
सुलतानगंज में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई नई सीढ़ी घाट से कुख्यात अपराधी कनबुच्चा यादव के गिरोह के सदस्य गिरफ्तार
भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना अंतर्गत पुलिस ने कुख्यात अपराधकर्मी कनबुच्चा यादव के गिरोह के एक सदस्य लखन यादव को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी तब हुई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देश पर रात्रि गश्ती दल ने नई सीढ़ीघाट क्षेत्र में छापेमारी की, जहां से पुलिस ने दो रेगुलर राइफल, एक सेट चितकबरा वर्दी, नगद 2,00,200 रुपये और तीन मोबाइल फोन बरामद किए। उक्त दोनों राइफल में से एक रायफल लुटा हुआ है जिसमें से एक व्यक्ति की हत्या तथा दूसरे व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था।
इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सिटी एसपी के राम दास ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि कुख्यात अपराधकर्मी कनबुच्चा यादव के गिरोह के एक सदस्य लखन यादव को सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नई सीढ़ी घाट से गिरफ्तार किया है। यह छापेमारी सुलतानगंज थानाध्यक्ष सह डीएसपी प्रिय रंजन के द्वारा की गई, जिसमें उनके साथ रात्रि गश्ती दल के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। गिरफ्तार लखन यादव के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं, जिसमें वह जेल जा चुका है।
इस कार्रवाई के बाद सुलतानगंज थाना में कांड संख्या 600/24 के अंतर्गत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस सफल अभियान को अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी जीत माना है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।
इस छापेमारी दाल में शामिल सुलतानगंज थाना के एस आई प्रमोद कुमार एवं शक्ति पासवान संजय कुमार मंडल ए एस आई शेषनाथ सहित महिला पुलिस बल संगीता कुमारी प्रीति कुमारी एवं ममता कुमारी शामिल है।