
खेलो इंडिया युथ गेम्स 2025 के अंतर्गत बैडमिंटन और तीरंदाजी प्रतियोगिता का रेशमी शहर भागलपुर में जल्द होगा भव्य आयोजन, जुटेंगे देश भर के सभी राज्यों के खिलाड़ी
4 से 15 मई तक होगा आयोजन, जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी से की कई बिंदुओं पर चर्चा
शुभम कुमार/भागलपुर:खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के अंतर्गत भागलपुर में बैडमिंटन और तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 4 मई से 15 मई को किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में पूरे देश के सभी राज्यों के खिलाड़ी रेफरी व कोच भागलपुर के अंग क्षेत्र में अपना जौहर दिखाएंगे…इसके सफल आयोजन हेतु आज भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक रखी गई …जिसमें संबंधित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने बताया कि इस खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के अंतर्गत 4 से 15 मई तक चलने वाले गेम में देश भर से नामचीन खिलाड़ी भागलपुर पहुंच रहे हैं जिसमें बैडमिंटन और तीरंदाजी की प्रतियोगिताएं होंगी पूरे देश से खिलाड़ी और उनके कोच के भोजन अवसान से लेकर कई मूलभूत सुविधाओं को सुचारू रूप से चलने के लिए एक टीम गठित की जा रही है जिससे आने वाले खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े और भागलपुर में यह खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के अंतर्गत बैडमिंटन और तीरंदाजी प्रतियोगिता का खेल गौरवशाली मिसाल बने गौरतलब हो कि इस खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन की प्रतियोगिता भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड के मल्टीपरपस हॉल में और तीरंदाजी की प्रतियोगिता मुख्य मैदान में किया जाएगा।