उत्तर बिहार में लागतर हो रही बारिश के कारण सभी नदियां उफान पर
मोतिहारी,(बिहार):पडोसी देश नेपाल के साथ साथ उत्तर बिहार में लागतर हो रही बारिश के कारण सभी नदियां उफान मार रही है साथ ही बाल्मीकिनागर बराज से बारी बारी से अबतक 8 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण गंडक व सिकरहना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जिस कारण पूर्वी चंपारण जिले में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है ।इसको लेकर जिलाप्रशासन भी एलर्ट मोड़ पे काम कर रही है।सुगौली में तो नदी किनारे गांव में माइकिंग कर लोगो को को सचेत रहने के लिए अधिकरी आगाह कर रहे हैं । क्योंकि यहाँ सिकरहना नदी काफी तेजी से कटाव कर रही है जिस करना खेत खलिहान व् बगीचों में पानी भर गया है ।बात करें अगर सिकरहना नदी की तो यहाँ जलस्तर बढ़ने से नदी का पानी सुगौली के नये इलाके में प्रवेश करने लगा है।जबकि कुछ सड़क पानी में डूब गए है।जिससे आगामन प्रभावित हो रहा है।सुगौली के लालपरसा धूमनी टोला के समीप पूर्व में ध्वस्त हुए बांध के सहारे फिर से सिकरहना का पानी तेजी से इलाकों में प्रवेश कर रहा है।वहीं नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक में भी नदी का पानी प्रवेश करने लगा है।जिस कारण नयका टोला पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।सुकुल पाकड़ पंचायत के लाल परसा,धूमनी टोला,कचहरिया टोला समेत कई गांवों के समीप नदी के बांध पर दबाव बना हुआ है।वही बाल्मीकि नगर बराज से कल 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया और आज सुबह 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण सुगौली अंचलाधिकारी कुंदन कुमार छेत्र में घूम घूम कर माइकिंग कर लोगो को जागरूक करने में जुटे हैं