
गया पुलिस की त्वरित बड़ी कार्रवाई दर्ज होने के 48 घंटे के बाद हत्याकांड में संलिप्त चार अभियुक्त किया गया गिरफ्तार
अशोक शर्मा/गया:घटना गया जिले के रोशनगंज थाना अंतर्गत अंबा खैर धोबिया के जंगल में एक अज्ञात शव पाया गया। यह घटना 7 अप्रैल की है प्राप्त सूचना सेवर यह पुलिस अधिकारी को अवगत कराते हुए थाना अध्यक्ष रौशनगंज के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल को संरक्षित किया गया इस संबंध में इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर रौशनगंज थाना में कांड दर्ज किया गया कांड संख्या 49/25 दिनांक 7-4-25 धारा 103/(1)238/(5)BNS एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।पुलिस की कारवाई – गया के द्वारा इस मामले को गेम वीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में एक विशेष टिम का गठन किया गया। जिसमें रौशनगंज थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस/कर्मी को शामिल किया गया। साथ ही एफ -एस-एल एवं तकनीकी टीम को साक्ष्य संकलन हेतु घटना स्थल पर भेजा गया।सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस अधीक्षक शेरघाटी के द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया तथा शव को अंत परीक्षण के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।मृतक युवक को पहचान कर लिया गया है मृतक का नाम दिपक कुमार पिता केशव साव ग्राम रानीगंज थाना इमामगंज जिला गया है।इस घटना के अंजाम देने वाले चार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। गिरफ्तार किए गये अभियुक्त 1 विकास कुमार -पिता विलास दास,2 मिंटू कुमार -पिता गोपाल साव, 3 सुनिल यादव -पिता शिवनारायण यादव,4 अशोक यादव -पिता रामदेव यादव इन चारों अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।