न्यूज़
ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना
ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना
ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 1 के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉक्टर वीणा सिंह प्रियदर्शी मौजूद थी । कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर निशा कोंगारी के द्वारा प्राचार्या को पौधा देकर किया गया। प्राचार्या ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है ।इस अवसर पर राजनीति शास्त्र के विभाग अध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि एनएसएस की औपचारिक शुरुआत 24 सितंबर 1969 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष पर हुई थी। महात्मा गांधी ने युवाओं को राष्ट्रीय सेवा से जोड़ने पर विशेष बल दिया था । किसी राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान होता है ।युवा छात्रों में शैक्षिक सेवा की भावना पैदा करने और सामाजिक जिम्मेदारी, सामुदायिक जुड़ाव और राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एन एस एस की शुरुआत की गई। काजल और शकुंतला ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। तथा शगुफ्ता,चंद्रिका,उर्मिला,सोनिया,वंदना, मीनाक्षी ने लक्ष्य गीत गया । कार्यक्रम का संचालन अर्पिता और अनुराधा द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ निशा कोंगारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डोरिस दास , दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा ज्योति कुमारी एवम काफी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं।