टी ट्वेंटी विश्वकप मे भारत से हारने पर बाबर आजम को हुआ कष्ट
नई दिल्ली:इस समय भारतीय टीम ग्रुप ए की अंक तालिका में शीर्ष पर है।भारतीय टीम के दो मैचों में लगातार दो जीत के साथ चार अंक हो गए हैं। वहीं, भारत का नेट रनरेट भी 1.455 का हो गया है। इसके अलावा मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तान चौथे पायदान पर पहुंच गया है।टी20 विश्व कप 2024 के महामुकाबले मे रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को छह रनों से हरा दिया।वही मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का दर्द छलका। उन्होंने बताया कि लगातार विकेट खोने की वजह से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
Photo credit icc worldcup