बोदा में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन
लोहरदगा बनाम नगर के बीच हुए खेल में एक गोल से नगर की टीम विजय हुई
राष्ट्रगान के बाद फुटबॉल मैच की शुरुआत हुई
सोमवार को फाइनल मुकाबला के बाद रंगारंग नागपुरी गीत संगीत का कार्यक्रम
चंदवा,(झारखंड):झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, मुखिया ललीता देवी, पंसस शुशीला टोपनो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, पंसस अयुब खान, मो0 महबूब अंसारी, सेराज अंसारी ने संयुक्त रूप से शनिवार को बोदा गांव के खेल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर और झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, मुखिया ललीता देवी, पंसस शुशीला टोपनो ने फुटबॉल में किक मारकर किया, इससे पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से हांथ मिलाया। सबसे पहले राष्ट्रगान किया गया, यह टूर्नामेंट बोदा फुटबॉल क्लब के द्वारा आयोजन किया गया।उद्घाटन मैच लोहरदगा बनाम नगर के बीच खेला गया। निर्धारित समय 15 – 15 मिनट का खेल कराया गया इसमें दोनों टीमों ने एक भी गोल नहीं कर पाए अंत में पेनाल्टी शूट में लोहरदगा की टीम एक गोल करपाया वहीं नगर की टीम ने दो गोल कर एक गोल से विजय हुआ, वहीं लोहरदगा बनाम जगराहा के बीच मैच खेला गया जिसमें जगराहा टीम एक गोल से विजय हुआ।इस मौके पर दीपू कुमार सिन्हा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है, गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है, उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।बोदा फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सजाद अंसारी, सचिव समीर अंसारी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही है, इस टुर्नामेंट का फाईनल मुकाबला 22 जुलाई सोमवार को खेला जाएगा, विजेता टीम को नगद राशि और खस्सी दिया जाएगा, इसके समापन होते ही दिन के एक बजे से शाम छ: बजे तक रंगारंग नागपुरी गीत संगीत का कार्यक्रम किया जाएगा।इस अवसर पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, समाजसेवी हिरा सिंह,मो0 महबूब अंसारी, सेराज अंसारी, बबलू राही, समशेर खान, अमान अंसारी, हसमुद्दीन अंसारी व अन्य मौजूद थे वहीं बोदा के फुटबॉल क्लब के मो0 तनवीर, राजा, नौसाद, फिरोज, गुफरान, गुलाम रब्बानी, सोनू, कलीम, इरसाद, महफूज, फैजान, तबरेज, अबुल, अर्जून, शाहिद, हसनैन, हाफिज मोहम्मद एहसान, मो0 अख्तर, रियाज अंसारी, मो0 हातिम, मो0 महमूद, मो0 नौसाद, मो0 हसन,सहित कई खेलप्रेमी इस टुर्नामेंट को सफल बनाने में लगे हुए हैं।