ताज़ादुनियान्यूज़राष्ट्रीय

जमीन सर्वे को लेकर मनोहरपुर के बंगला स्कूल और गौराचौकी में होगा ग्राम सभा का आयोजन

जमीन सर्वे को लेकर मनोहरपुर के बंगला स्कूल और गौराचौकी में होगा ग्राम सभा का आयोजन,रैयतों को मिलेगी सर्वे से जुड़ी तमाम जानकारी!

विवेक कुमार/बिहार में जमीन सर्वे की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है| इसी कड़ी में जमीन सर्वे से संबन्धित आवश्यक जानकारी देने के लिए और आम लोगों को जागरूक करने को लेकर 16 जनवरी को दोपहर एक बजे से विभिन्न मौजा में ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है| वहीं इस संबंध में नाथनगर की सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अंकिता कुमारी ने बताया कि गुरुवार को होने वाले आमसभा की जानकारी संबंधित क्षेत्रों के रैयत और मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य और पंच के अलावा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि को दे दी गई है| उन्होंने कहा कि मनोहरपुर में बंगला स्कूल परिसर में स्थित पंचायत भवन में निस्फ अम्बे मौजा के थाना नंबर 310, करेला मौजा थाना नंबर 312 और 313, किशनपुर मौजा थाना नंबर 337, दिग्घी मौजा थाना नंबर 316, मनोहरपुर मौजा थाना नंबर 315, सतघरा मौजा थाना नंबर 307, शहजादपुर मौजा थाना नंबर 311 और 314 का ग्राम सभा होगा जिसमें इस क्षेत्र के रैयत शामिल होंगे| वहीं दूसरी ओर गौराचौकी मौजा में गुरुवार को ही दोपहर के 11 बजे सामुदायिक भवन गौराचौकी में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा| यहां मौजा कटहरा थाना नंबर 194, मौजा गुड्डी थाना नंबर 305, मौजा गौराचौकी थाना नंबर 189, चंपारण थाना नंबर 306, दुर्गापुर थाना नंबर 192, मौजा दराधी 195 और 286, नयाचक थाना नंबर 196, प्राणपुर थाना नंबर 303, बेलगच्छी थाना नंबर 190, बेलसीरा थाना नंबर 304, बहादुरपुर थाना नंबर 193 और 287 एवं वजनगर 191 के रैयत शिविर में भाग लेंगे और सर्वे से जुड़ी तमाम जानकारी आसानी से ले सकते हैं| जबकि ग्राम सभा में रैयतों की बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सर्वे अमीन सोनल कुमारी डोर टू डोर संपर्क अभियान पर निकली हुई थी| वह खुद रैयतों से मिलकर उन्हें जल्द सर्वे से जुड़ी घोषणा पत्र जमा करने के लिए प्रेरित कर रही थी| इस दरमियान उन्होंने रैयतों को वंशावली और अन्य कागजात तैयार करने में आ रही परेशानी का ऑन स्पॉट निराकरण भी किया| सर्वे अमीन सोनल कुमारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से मिलकर भी रैयतों को ग्राम सभा में लाने के लिए आग्रह किया है !

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker