नारायणपुर ( नवगाछिया ) : जयपुर चुहर पूरब प्रखंड का सबसे बड़ा पंचायत है। पंचायत में पंचायत सरकार भवन की आवश्यकता है लेकिन इस पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं हो रहा है। पंचायत से 2 किलोमीटर दूर एनएच 31 के पार नगरपारा दक्षिण पंचायत में जयपुर चुहर पूरब पंचायत का पंचायत सरकार भवन निर्माण हो रहा है ।
सोमवार को जयपुर चुहर पूरब के पुराने पंचायत भवन में एक ग्राम सभा वार्ड सदस्य चितरंजन कुशवाहा और राजेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। चितरंजन कुशवाहा ने कहा कि जहां पंचायत सरकार भवन है बनेगा वह दो किलोमीटर दूर है। एनएच 31 पार करके पंचायत के सभी लोगों को वहां जाना पड़ेगा। नगरपारा दक्षिण में जहां पंचायत सरकार भवन निर्माण हो रहा है वहां आबादी नहीं है।
जयपुर चुहर पूरब पंचायत का एक भी वोटर वहां नहीं है। वार्ड सदस्य राजेश शर्मा ने कहा की मुखिया रंजीता कुमारी व उसका पति किशोर पंडित मनमानी कर रहा है। किसी की सहमति नहीं ली गई। गुपचुप तरीके से उसने प्रस्ताव को पास करके वरीय अधिकारी को दे दिया। जब निर्माण होने लगा तब गांव के लोगों में यह चर्चा होने लगी। वरुण यादव ने कहा कि पंचायत में सरकारी जमीन उपलब्ध है तो दूसरे पंचायत में हमारे पंचायत का पंचायत सरकार भवन क्यों बन रहा है।
एक आवेदन डीएम, एसडीएम सीओ,बीडीओ को दिया जायेगा।यदि मांग पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। मौके वार्ड सदस्य राजेश ,वरुण यादव,वसीर खान, पंच राजू शर्मा,सुभाष सिंह,मनोज सिंह, विद्यानंद सिंह, उपमुखिया अजीत भारती,ग्रामीण बलबीर यादव,पिंटू यादव,संजय यादव,मनोज सिंह, नितीश कुमार,वसीर खान, कयूम खान,अर्जुन सिंह,परमानंद सिंह,नागेश्वर सिंह,आशीष यादव अनेक सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
मुखिया रंजीता कुमारी कहती है कि पंचायत से मात्र आठ सौ मीटर की दूरी पर है। वह भी मानती है कि निर्माण नगरपारा दक्षिण पंचायत में हो रहा है। लेकिन इसमें मुखिया का कोई योगदान नहीं है। यह जिलाधिकारी स्तर से हुआ है। यदि पंचायत की जनता वहां बना रहे पंचायत सरकार भवन से दुखी है तो जनता के साथ वह भी चलने के लिए तैयार है।