
झारखंड अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव की खबर कितनी सही ?
रांची,(झारखंड):सोशल मीडिया पर झारखंड अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव के नाम पर बड़े बड़े बॉलीवुड स्टार के फोटो के साथ झारखंड के मोरहाबादी मैदान में आने का आमंत्रण दीया जा रहा है.वहीँ झारखंड अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव के नाम पर लोगों से अवैध वसूली ना हो इसपर भी ध्यान देना आवश्यक है.वही महत्वपूर्ण बात ये है की इस फोटो में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व महामहिम राज्यपाल झारखण्ड समेत झारखंड सरकार की फोटो समेत कई विभाग की फोटो इस तस्वीर में साफ़ देखी जा सकती है.हालाँकि हमने सुचना विभाग के एक कर्मचारी से बात की उनसे पता चला की वो दो दिनों से विभागीय कार्य से बाहर हैं हालाकि उन्होंने कहा दो दिन पहले तक ऐसी किसी बात की जानकारी मुझे नहीं है.फिलहाल पड़ताल जारी है.यदि झारखंड में झारखंड अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव होता है तो ये पुरे झारखण्ड के लिए गौरव की बात होगी.लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी की यदि ये सभी चीजें सही है या झारखंड अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव के नाम पर कुछ गलत हो रहा है तो ये मामला जांच के घेरे में आ सकता है.फ़िलहाल हमारी टीम पड़ताल के लिए सम्बंधित विभाग में संपर्क साधने के लिए प्रयाशरत है.