
भागलपुर में तुलसी परिवार धार्मिक संस्था के द्वारा 14 से 20 दिसम्बर तक श्री द्वारिकापुरी कॉलोनी के श्याम कुँज प्रशाल में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
मालूम हो कि 21 जुलाई 1962 को गुजरात के पोरबंदर में जन्में श्रीमद् भागवत कथा के देश के जाने- माने कथा वाचको में अग्रिम पंक्ति में सुशोभित हैं।
कार्यक्रम में संत ऋषिवर प्रवचन कर्ता किरीट बाबा होंगें।
बता दे कि श्रीमद् भागवत कथा के भव्य आयोजन 14 दिसम्बर को दोपहर 1:30 बजे दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम से लेकर 20 दिसम्बर तक रोजाना दोपहर 2 बजे से संध्या 6 बजे तक होने वाले भागवत कथा को वृहत रुप से किया जायेगा ।
इस कार्यक्रम आयोजन में शहर के गणमान्य व्यक्तियों, प्रशासनिक, राजनीतिक , सामाजिक सेवा के बड़े नाम उपस्थित शामिल होंगे।
रिपोर्ट – अतीश दीपंकर