रांची के डोरंडा स्थित जैप 1 में 16वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मंत्री मिथिलेश ठाकुर और डीजीपी अनुराग गुप्ता ने दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्धाटन किया। इस मौके पर जैप एडीजी प्रिया दुबे, जैप आईजी राजकुमार लकड़ा समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। इस खेलकूद प्रतियोगिता में करीब 1500 पुलिस खिलाड़ी भाग लेंगे। झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली टीम के लिए किया जायेगा।