भागलपुर: तातारपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक बाइक को पुलिस ने केवल 48 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। यह घटना 12 दिसंबर 2024 को शाम करीब 5:00 बजे हुई, जब मुंगेर जिला के निवासी समीर कुमार राज ने संज्ञान में लिया कि उनकी बाइक राज आसानन्दपुर स्थित V2 मॉल के समीप चोरी हो गई थी। समीर कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर तातारपुर थाना में मामला पंजीकृत किया गया, और पुलिस उपाधीक्षक सुश्री रीता कुमारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
इस टीम ने अपने प्रयासों से विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती से चोरी की गई बाइक को बरामद किया और दो युवकों को गिरफ्तार किया। इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी सह तातारपुर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने सोमवार की दोपहर 2 बजे प्रेस रिलीज कर जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में अमरजीत यादव उर्फ राहुल उर्फ मैला और दिपु तांती शामिल हैं, जिनका संबंध साहेबगंज चौकी से है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के साथ-साथ चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी सुरक्षित रूप से वापस लौटा दिया है। यह घटना स्थानीय पुलिस प्रशासन की तत्परता और कार्यकुशलता का प्रमाण है, जिससे क्षेत्रवासियों में सुरक्षा का अहसास बढ़ा है। तातारपुर थाना की इस तत्काल कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि ऐसे अपराधों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।