बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के भागलपुर आगमन को लेकर सुल्तानगंज में जोरदार तैयारी की जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने सुल्तानगंज राजद नगर अध्यक्ष अफरोज आलम के आवास पर पहुंचकर सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं को 22 दिसंबर को भागलपुर में होने वाले कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आई कार्ड और टोपी वितरित की।
इस कार्यक्रम में राजद के वरिष्ठ नेता रामचंद्र चौधरी, जनसंसद संरक्षक सह राजद जिला प्रवक्ता अजीत कुमार और नगर अध्यक्ष अफरोज आलम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिला।
जयप्रकाश नारायण यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम के अंत में राजद जिला प्रवक्ता अजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस दौरान राजद नेता सह वार्ड पार्षद विपिन कुमार मंडल, ऋषि देव, शहनबाज काजमी, मो. ईजराईल, राजेन्द्र पोद्दार, नट बिहारी मंडल, राजपति यादव, अरविंद कुमार, अनिरुद्ध यादव, विशाल मोदी, विक्की कुमार सहित अनेक राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी कार्यकर्ता तेजस्वी प्रसाद यादव के कार्यक्रम के लिए उत्सुकता से तैयारियों में जुटे हुए हैं, जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।