ताज़ादुनियान्यूज़राष्ट्रीय

चाची ने किया मानवता को शर्मसार

चाची ने किया मानवता को शर्मसार

औरंगाबादः औरंगाबाद में एक चाची ने पैसे के लिए अपनी ही भतीजी को बेच दिया है, मामला रफीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ी हुई है . जहा चाची ने पहले भतीजी को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और फिर उसे चेन्नई में किसी को बेच दिया. यह घटना 27 जून की है जब लड़की को अपने पिता से डांट पड़ने के बाद वह अपनी चाची के घर चली गई थी . जब शाम तक लड़की घर नहीं लौटी तो पिता परेशान होने लगे और बहुत ही खोजबीन किया लेकिन लड़की कहीं नहीं मिली इसके बाद लड़की के पिता ने रफीगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.रफीगंज पुलिस मामले की गंभीरता को देखते इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम को दिया इसके उपरांत पुलिस कप्तान औरंगाबाद में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की.और तकनीकी जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने लड़की को चेन्नई से बरामद कर लिया है , मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ 2 अमित कुमार ने बताया कि 27 जून को पिता ने किसी बात को लेकर अपनी बेटी को डांट-फटकार लगाया था. इसके बाद बेटी चाची के घर चली गई जब वह शाम होने के बाद भी लड़की घर नहीं आई तो पिता ने रफीगंज थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई. मामले में पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम के निर्देश पर उनके नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए लड़की का ठिकाना ढूंढ़ा।पुलिस ने बताया कि लड़की की चाची शहजादी बेगम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस खरीदार की तलाश कर रही है. रफीगंज थाना की दारोगा गीतांजलि कुमारी ने बताया कि शुरुआत में लड़की के पिता ने डांटने की बात नहीं बताई थी। बाद में पूछताछ में जब उसने यह बात बताई तो पुलिस को शक हुआ. उन्होंने बताया कि मामले में पिता ने लड़की के गायब होने की प्राथमिकी में डांट-फटकार लगाने के बाद चाची के घर जाने की बात नही बताई थी, वही पूछताछ में जब पिता ने यह बात बताई तो पुलिस ने लड़की की चाची शहजादी बेगम से पूछताछ की. पूछताछ में चाची ने पुलिस के समक्ष अपहरण कर बेंचने की बात स्वीकार कर ली. इसके बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए लड़की के ठिकानें का पता लगाया ठिकानें का पता लगते ही पुलिस की टीम ने चेन्नई जाकर छापेमारी की और लड़की को सकुशल बरामद कर लिया लेकिन खरीदार पुलिस के हाथ नही लग सका।पुलिस को आशंका है कि यह पहली बार नहीं है जब शहजादी ने ऐसा किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि लड़की की चाची ने पहले भी इस तरह की हरकत की होगी, पुलिस इस दिशा में तहकीकात का रही है, इस मामले में लड़की और उसके माता-पिता के बयान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 100 के तहत मामला दर्ज किया गया है

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker