मधुबनी: दिल्ली से आ रही रोहित ट्रेवल्स की बस को औंसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना परिसर के सामने खड़ी कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान बस से शराब बरामद किया।तलाशी के क्रम में एक सौ दो लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।
इस मामले में बस चालक एवं बस मालिक के बेटे को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया।इस मामले में बस मालिक समेत छः लोग और भी नामजद किये गये हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।हालांकि औंसी पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि यह बस साहरघाट से दिल्ली बराबर सवारी लेकर आना-जाना करती थी। गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली से साहरघाट के लिए आ रही रोहित ट्रेवल्स की बस से शराब की खेप लायी जा रही है।सूचना पाकर पहले से पुलिस मुस्तैद हो गई।बस के औंसी पहुंचते ही पुलिस ने उसे अपने कब्जे में कर तलाशी शुरू कर दी गई।बस में बैठे सवारी को बाहर निकाला गया फिर तलाशी के बीच बस में तहखाना बनाकर शराब की बोतल रखी गयी थी
जिसे पुलिस ने बरामद कर जप्त कर लिया।तलाशी लेने के बाद एक सौ दो लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।शराब से भरी बस में बैठे सवारी को अन्य वाहन से भेजा गया।गिरफ्तार बस चालक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के जाया निवासी मो इजराइल के पुत्र मो नदीम के रूप में हुई है।
वहीं गिरफ्तार बस मालिक के बेटे की पहचान पतौना थाना क्षेत्र के नाहस गांव निवासी उपेन्द्र यादव के पुत्र रोहित कुमार यादव के रूप में की गई है। इस संबंध में औंसी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बस चालक एवं बस मालिक समेत छः नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बस एवं शराब को जप्त कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि शराबबंदी के तहत हमारा यह अभियान चारी रहेगा।
Report by Kumar Gaurav, Madhubani