
भागलपुर के दरियापुर के पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या मुस्लिम मोहल्ला के पास बीते 5 माह से पेयजल संकट से 500 की आबादी जूझ रही है। ग्रामीण मोहम्मद अकबर मोहम्मद मिनहाज मोहम्मद अबरार ,रोहन कौशिक ने बताया कि पीएचडी के तहत वार्ड संख्या चार में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल जल का टंकी लगाया गया। लेकिन संवेदन संवेदक द्वारा पाइप लाइन का कार्य करवा कर मोटर सबमर्सिबल नहीं लगाया है ।
जिसके कारण हम लोगों को पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण ने बताया कि पीएचडी के वरीय पदाधिकारी ने इस बात बात की लिखित शिकायत करते-करते थक गए हैं। लेकिन नतीजा सिर्फ ही रहा ग्रामीण ने पानी टंकी के समक्ष खड़ा होकर विरोध जताया ।
वहीं कनिय अभिनेता नारद चौधरी ने बताया की जानकारी मिली है । गांव जाकर मामले की जांच की जाएगी वहीं दरियापुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 एवं 5 में बिजली कनेक्शन खोल देने से बीते 15 दिनों से वार्ड में पेयजल आपूर्ति बाधित है। संवेदक ने बिजली का कनेक्शन काटकर जल की पानी के टंकी में ताला लगा दिया है।
शाहकुंड संवाददाता भरत पोद्दार