ताज़ादुनियान्यूज़बिज़नेसमनोरंजनराष्ट्रीय

मधुबनी में आयोजित हुआ 2024 स्वर्णिम मिथिला शिखर समिट

मधुबनी में आयोजित हुआ 2024 स्वर्णिम मिथिला शिखर समिट

आलोक/मधुबनी,(बिहार):मधुबनी में  समिट का आयोजन झंझारपुर अनुमंडल के अररिया संग्राम के मिथिला हाट में किया गया जिसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने उद्यमियों के साथ सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।समिट के आयोजन कर्ता श्री मोहन कुमार झा वडोदरा में रहते हैं। समिट में एक गैर-लाभकारी संगठन का भी निर्माण किया गया । जिससे स्टार्टअप को मदद मिलेगी। संजय झा के जन्म दिन पर आज समिट के आयोजकों और कलाकारों द्वारा मोमेंटो और मधुबनी पेंटिंग भेट कर शुभकामना दी गई ।समिट को संबोधित करते हुए संजय झा ने कहा की इस समिट का उद्देश्य हो इन्वेस्टमेंट ,रोजगार आए । इसलिए किसी भी स्टेज से बिहार की सड़के और कानून व्यवस्था बेहतर है ।संजय झा ने रोजगार के अपार संभावनाओं वाले इस मिथिला क्षेत्र में उद्यमियों से इनभेस्टमेंट करने और उद्योग लगाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने केलिए प्रेरित किया।अनिल झा, संस्थापक निदेशक, एईओएन मार्केट रिसर्च पड़ौल के कनकधारा के साथ, उनका एमओयू की बात चल रही है, साथ ही खाद्य प्रसंस्करण में भी निवेश करेंगे। डॉ. रवि जी जो स्किल यूनिवर्सिटी पर फोकस कर रहे हैं, नई पीढ़ी को नौकरी पाने में दिक्कत न हो। वही श्री अनिल कुमार झा जो फैब फाइव नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के सह संस्थापक और सीईओ हैं उनके तरफ से बिहार और मिथिला क्षेत्र में इंटरनेट का सुविधा कैसे हर लोगो तक पहुंचाया जा सके उसके बारे चर्चा हुई साथ ही मिथिला में एक डाटा सेंटर कैसे खुला इसपे विचार रक्खा गया। साथ ही सुलभ इंटरनेशनल की उपाध्यक्ष सोनम मिश्रा सहित उद्योग जगत से जुड़े कई उद्यमी शामिल थें ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker