नाथनगर थाना इलाके के दो गच्छी पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क दुर्घटना में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती निवासी स्व.सियाराम मंडल के पुत्र रवि मंडल उर्फ चोरू(28) की दर्दनाक मौत हो गई। घटना इतना जबरदस्त था कि युवक के शरीर का पार्ट चिथरे चिथरे उड़ गए थे।सिर पूरी तरह थकुचा गया था। जिससे उसकी पहचान में दिक्कत हो रही थी।
पुलिस ने बाइक के नंबर से उसका पता लगाया और संबंधित थाना को सूचना देकर उसके स्वजन को सूचित करवाया। घटनास्थल पर पहुंची मां,चाची और बहन ने शव का शिनाख्त किया। पुलिस ने शिनाख्त के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की मां और बहन ने बताया कि रवि तीन दिन पहले अपना ससुराल सुल्तानगंज गया हुआ था हो सकता है वहीं से लौटकर घर आता होगा।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोगच्छी पेट्रोल पंप के पास पल्सर सवार (मृतक रवि मंडल) में को पहले एक पिकअप भान से ठोकर लगी,इसके बाद वह ट्रक के चपेट में आ गया और उसे उक्त ट्रक घसीटते हुए।लगभग 500 मीटर मुरारपुर तक लेकर चली गई। उसी समय एक स्कूटी चालक भी चोटिल हुआ था।लेकिन वह वहां से कहां चला गया।इसका पता नहीं चल पाया। पल्सर पर सवार युवक नाथनगर के तरफ से आ रहा था या सुल्तानगंज से इसका पता नहीं चल पाया।
इस संबंध में नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि युवक को दो वाहनों ट्रक और पिकअप से धक्का लगा ।
वह सुल्तानगंज की तरफ से आ रहा था।बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।क्षतिग्रस्त बाइक को थाना लाया गया है। जिन वाहनों से घटना घटी है,उसको लेकर सीसीटीवी की जांच की जा रही है।
नाथनगर से विवेक कुमार की रिपोर्ट