ताज़ान्यूज़मनोरंजन

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

विजेता व उपविजेता टीम को मेडल व ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित

रोहतास: नेहरू युवा केंद्र रोहतास के बैनर तले छात्र नवयुवक संघ सोनवर्षा के सहयोग से श्री राम नरेश चौधरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डिभिया के खेल मैदान पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन किया गया।

 

 

इसकी कार्यक्रम अध्यक्षता सुशील करोलिया जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, रोहतास ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम मिश्रा (खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, करगहर)एवं एसआई लालबाबु सहनी के द्वारा कीक मारकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल मे आज के युवाओ को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए खेल में हार जीत लगा रहता है। हारने से टीम को कभी निराश नही होना चाहिए।खेल से युवाओं में मानसिक व शारीरिक विकास होता है व शरीर स्वस्थ रहता है ।

 

 

जिला युवा अधिकारी ने खिलाड़ियो को संबोधित करते हुए कहा कि युवा/युवती क्लब के सदस्यो को इस तरह के कार्यक्रम मे भाग बढ़ चढ़कर लेना चाहिए । खेल से छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का सबसे बड़ा मंच है। वहीं चार सौ मीटर के महिला दौड़ मे प्रथम अनिशा कुमारी द्वितीय संगीता कुमारी और तृतीय चंचल कुमारी प्राप्त किया। वही पुरूष के चार सौ मीटर की दौड़ मे प्रथम उत्पल कुमार द्वितीय निर्भय कुमार तृतीय शिव खरवार ने स्थान प्राप्त किया। फुटबाल मैच के फाईनल मे हनुमान युवा क्लब परानडिहरा तथा ग्रामीण विकास युवा संस्थान सहुआर के बीच कड़ी मुकाबला के बीच सहुआर की टीम ने विजय हासिल की। वही बैडमिंटन में शारदे युवा क्लब ब्लाक परिसर करगहर विजेता रजनीश कुमार राजा तथा युवा जागृति क्लब डिभिया उपविजेता बने

 

कबड्डी फाईनल मे मदर टैरेसा महिला मंडल, डिभियां- विजेता एवं कस्तूरबा गांधी महिला मंडल बलथरी – उपविजेता बना मौके पर बच्चा सिंह, धनंजय पांडे, अनुपम कुमार प्रशिक्षक नेहरू युवा केंद्र, रोहतास, जितेंद्र विश्वकर्मा एमटीएस नेहरू युवा केंद्र रोहतास, संजीव कुमार पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक लोकेश कुमार पांडे शिक्षक, पप्पु कुमार, नितिश रंजन, मनु कुमार, रेफरी रम्भु कुमार सहित गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker