ताज़ादुनियान्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

नवादा पहुचने पर प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया प्रेस कांफ्रेंस

नवादा पहुचने पर प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया प्रेस कांफ्रेंस

नवादा,(बिहार):नवादा वन प्रमंडल अन्तर्गत नवादा जिले में हरित आवरण बढाने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा विभिन्न स्तरों पर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। विभाग द्वारा इस वित्तीय साल में 73000 हजार पौधे वनभूमि/सडक किनारे लगाये जा रहें हैं। सरकारी विद्यालयों एवं गैर सरकारी विद्यालयों और ऐसे सरकारी संस्थान जहां जगह हो उसमें 21000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। नवादा जिले में पहली वार सीड बॉल पद्धति से खूले पहाड़ों पर वृक्षारोपण हेतु प्रयास किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत इस मॉनसून काल में पहाड़ों पर 25000 सीड बॉल फेंका जायेगा।पौधारोपण में जन सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जीविका दीदियों के माध्यम से नवादा जिले में लगभग 179000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही किसानों को अपनी जमीन पर पौधारोपण हेतु कृषि वानिकी योजना के तहत 130000 पौधे का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया एक पेड़ मॉ के नाम अभियान को बढ़ावा देने हेतु वन विभाग प्रत्येक व्यक्ति को पाँच पौधें निःशुल्क प्रदान कर रहा है। आम जनों को पौधा प्राप्त करने में आसानी हो इसके लिएवन विभाग मॉनसून काल तक के लिए जिले के मुख्य बाजारों में पौधा बिकी केन्द्र स्थापित कर रहा है तथा हरित रथ से प्रत्येक प्रखण्डों में घूम-घूम कर आम जनों को पौधा उपलब्ध करायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में हरित आवरण बढाने के लिए मनरेगा के माध्यम से 400400 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।इस प्रकार वर्तमान पौधारोपण वर्ष 2024-25 में वन विभाग द्वारा अन्य विभागों एवं सामान्य जनता के सहयोग से नवादा जिले में करीब 09 लाख पौधारोपण किया जाएगा।प्रस्तावित योजना में कुछ जगहों पर वनकर्मी के रहने का आवास/कार्यालय नहीं है, उसके लिए आवास का निर्माण हिसुआ, सिरदला में किया जाएगा।गार्लन्ड ट्रेंच के माध्यम से गाँव के समीप जंगल क्षेत्र में चेक डैम का निर्माण किया जाएगा जिससे जल संचयन हो सकेगा तथा जीव-जन्तु एवं ग्रामीणों को पानी मिल सकेगा।खुरी नदी में पार्क निर्माण की योजना तैयार की जा रही है और इसका निर्माण इसी वर्ष में प्रारंभ कर दिया जाएगा।हरिश्चंद्र तालाब में भी पार्क निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने हेतु याधियाचना भेजी गई है और इसे प्राप्त होते ही इसपर कारवाई की जाएगीवन विभाग मॉनसून काल तक के लिए जिले के मुख्य बाजारों में पौधा बिकी केन्द्र स्थापित कर रहा है तथा हरित रथ से प्रत्येक प्रखण्डों में घूम-घूम कर आम जनों को पौधा उपलब्ध करायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में हरित आवरण बढाने के लिए मनरेगा के माध्यम से 400400 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।इस प्रकार वर्तमान पौधारोपण वर्ष 2024-25 में वन विभाग द्वारा अन्य विभागों एवं सामान्य जनता के सहयोग से नवादा जिले में करीब 09 लाख पौधारोपण किया जाएगा।प्रस्तावित योजना में कुछ जगहों पर वनकर्मी के रहने का आवास/कार्यालय नहीं है, उसके लिए आवास का निर्माण हिसुआ, सिरदला में किया जाएगा।गार्लन्ड ट्रेंच के माध्यम से गाँव के समीप जंगल क्षेत्र में चेक डैम का निर्माण किया जाएगा जिससे जल संचयन हो सकेगा तथा जीव-जन्तु एवं ग्रामीणों को पानी मिल सकेगा।खुरी नदी में पार्क निर्माण की योजना तैयार की जा रही है और इसका निर्माण इसी वर्ष में प्रारंभ कर दिया जाएगा।हरिश्चंद्र तालाब में भी पार्क निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने हेतु याधियाचना भेजी गई है और इसे प्राप्त होते ही इसपर कारवाई की जाएगीउसके अतिरिक्त चिल्ड्रेन पार्क, वेंडिंग जोन अन्तर्गत 60 दुकानों का निर्माण, लकड़ी का पूल, धेरान का कार्य, सुरक्षा दीवार आदि कार्य प्रगति पर है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker