नाथनगर थाना अन्तर्गत निरंजन यादव की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सिटी एसपी ने शनिवार की दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि 17 अप्रैल 2024 को निरंजन यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
जिसके बाद चौकी नियामतपुर निवासी मणि प्रसाद यादव की पत्नी वादिनी सीता देवी ने नाथनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 18 अप्रैल 2024 को इस मामले में प्राथमिकी (कांड सं0-193/24) दर्ज की, जिसमें धारा-302/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इस कांड के मुख्य अभियुक्त धर्मवीर मंडल उर्फ हट्टा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. के रामदास के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम ने 13 दिसंबर को सफलतापूर्वक धर्मवीर मंडल को गिरफ्तार किया।
इस मामले में पहले से तीन अन्य अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में नाथनगर थाने के पुलिस उप निरीक्षक विनोद कुमार, कोतवाली थाना के चंदन कुमार, लोदीपुर थाना के विनोद कुमार, जोगसर थाना के योगेश कुमार, और क्विक रिस्पांस टीम के मनोज कुमार तथा लक्ष्मी नारायण सिंह शामिल थे।
पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और यह दर्शाता है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर