भागलपुर: नारायणपुर गांव के एससी टोला में सोमवार की रात्रि नाजायज मजमा बनाकर हंगामा करने के मामले में दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुआ था
जिसमें सात व्यक्ति जख्मी भी हुआ। मारपीट मामले में बुधवार को नगरपारा उत्तर पंचायत की उपसरपंच नारायणपुर निवासी गीता देवी के जख्मी पति डीलर राजकिशोर पासवान उर्फ बीडीओ पासवान ने गांव के ही अजय रविदास , पलटन रविदास, वार्ड सदस्य अनिल रविदास , शिक्षक सुधीर कुमार, वार्ड सदस्य के पिता कीरानी रविदास व अन्य पर पुरानी रंजिश में मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है।थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।दूसरे पक्ष की कुंदन देवी ने बीडीओ पासवान सहित अन्य के विरूद्ध आवेदन दिया है।