नारायणपुर (नवगछिया) : सिविल सर्जन के आदेश पर नारायणपुर में दूसरे दिन भी सोमवार को जिला स्तरीय टीम ने अलग-अलग क्लीनिक, पैथोलॉजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र में जांच किया।
टीम में सीएचसी बिहपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार, डॉ पंकज कुमार,पीएचसी नारायणपुर के अंकित कुमार थे । टीम ने बताया कि मां क्लिनिक खुला था वहां से कागजात मांगा गया तो कागजात पीएचसी नारायणपुर में जमा करने का समय माँगा।
मां अल्ट्रासाउंड के संचालक विकास कुमार ने अल्ट्रासाउंड सेंटर से सभी मशीनों को गायब कर दिया था। जिसके कारण वहां कुछ नहीं मिला। मधुरापुर पंडित टोला में आस्था पैथोलॉजी खुला था उसने कागजात दिखाया।
गायत्री डिजिटल एक्सरे दूसरे दिन भी बंद था। संजीवनी नर्सिंग होम के संचालक राजा कुमार ने अभिजीत सिन्हा का बोर्ड लगा दिया है जो बंद था। सिटी अल्ट्रासाऊंड बंद था ।
जेपी शर्मा, मु इकरामुल का क्लीनिक बंद था। बालमुकुंद पंडित के घर में डॉक्टर राज शर्मा और डॉक्टर इम्तियाज भारती का बोड लगा हुआ है। संचालक बालमुकुंद पंडित ने दस्तावेज नहीं दिखाया।