मधुबनी: हरलाखी प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में बीपीआरओ अमित अक्षय मिश्रा ने सभी पंचायत सचिव व संबंधित विभिन्न पंचायत के कार्यपालक सहायक के साथ बैठक की
बैठक को संबोधित करते हुए बीपीआरओ ने सभी पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायकों को अपने- अपने पंचायत के आरटीपीएस कार्यालय को खोलकर साढ़े दस बजे से शाम पांच बजे तक ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया
उन्होंने कहा कि आरटीपीएस से संबंधित कार्यो के लिए प्रखण्ड के लोगों को प्रखण्ड मुख्यालय का चक्कर काटना पर रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है
लोगों की समस्याओं को देखते हुए पंचायत स्तर पर बने आरटीपीएस काउंटर को सुदृढ करने व पूर्ण रूपेण संचालित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ पंचायत में प्रिंटर खराब या फिर कुछ और तकनीकी खराबी है वैसे संबंधित पंचायत के कार्यपालक सहायक अगले 48 घंटा में ठीक करा लें
अन्यथा लापरवाही करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर मौजूद होकर लाइव लोकेशन भेजना जरूरी होगा. बैठक में पंचायत सचिव राहुल कुमार,मो. सागर अंसारी, मृत्युंजय रजक, राकेश कुमार, निर्मल कुमार, कार्यपालक सहायक पिंकी कुमारी, बबिता कुमारी, अनामिका कुमारी, अशोक कुमार साह, देवेंद्र कुमार यादव सहित अन्य अन्य कर्मी मौजूद थे
Report by Ranjeet Kumar Mishra, Madhubani