मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड मुख्यालय में बिहार सरकार के ख़िलाफ़ ततमा व तांती समुदाय के लोगों ने बिहार सरकार के ख़िलाफ़ करना शुरू कर दिया।
उन्होंने आज सरकारी विद्यालय के परिषर में पान समाज के दर्जनों लोग एकजुट हुए और अनुसूचित जाति में शामिल करने के विचार विमर्श की। जिसमें दर्जनों लोगों ने सरकार के ख़िलाफ़ अनशन व प्रदर्शन करने की निर्णय भी लिया।
साथ ही सभी का एक मत हुआ की पान समाज को सरकार आरक्षण नहीं देती है तो उसके ख़िलाफ़ अनशन व प्रदर्शन करेंगे। हालांकि इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष समेत दर्जनों लोग शामिल थे।
इस बैठक में राम पलटन दास, अनिल दास, पचकौरी दास, मिथिलेश दास, सुरेश दास, अशोक दास, बैजनाथ दास, तेजी दास और प्रदेश अध्यक्ष संतोष दास शामिल है।