पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयासरत है अमरपुर निवासी विनय कुमार सिंह
भागलपुर पूरा देश जहां जहरीली हवा से परेशान है ।दिल्ली में लॉकडाउन लगा दिया गया है वही पटना का हाल भी हवा के मामले में खराब होता जा रहा है.
इसको लेकर भागलपुर जिले में पर्यावरण को बचाने के लिए पिछले 4 साल से बांका जिला के अमरपुर निवासी विनय कुमार सिंह बरगद, कदंब जैसे बड़े वृक्ष को लगा रहे हैं. अमूमन आपको सड़कों पर बरगद पीपल जैसे पेड़ दिखाई पड़ता होगा
उस छोटे पौधे को विनय उखड़ता है और उसे सैनडिस्क कंपाउंड के मैदान में ले जाकर रोप देता है इतना ही नहीं विनय इस पौधे को सिंचाई करने के लिए कई मीटर दूर से डब्बे में भरकर पानी लाता है और उस पौधे की सिंचाई करता है विनय ने बताया कि जिस तरह पर्यावरण को दूषित हो रहे हैं
उसे बचाने के लिए हमने ऐसा प्रयास शुरू किया है और इसी तरह यदि लोग प्रयास करें तो भागलपुर का हवा दूषित नहीं होगा और पर्यावरण भी बचेगा।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।