भागलपुर जगदीशपुर पानी टंकी से पाइप चोरी का मामला, एक फरार,तीन गिरफ्तार JE ने दी थाने में लिखित शिकायत की जानकारी

शुभम कुमार/भागलपुर:जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित एक सरकारी पानी टंकी से पाइप चोरी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पानी टंकी से 4 इंच के करीब 15 पीस पाइप चुपचाप ऑटो से भेजे जा रहे थे, जिनकी कीमत करीब एक हजार रुपये प्रति पीस बताई जा रही है।पाइप भेजने में शामिल लोगों में पम्प चालक ओमप्रकाश कुमार (उम्र 35 वर्ष), एक अन्य लेबर लड्डू पासवान और ऑटो चालक उमेश पासवान के नाम सामने आए हैं। वहीं, एक व्यक्ति फरार बताया जा रहा है, जिसकी पहचान की जा रही है।जब मामले की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने तुरंत संबंधित जूनियर इंजीनियर (JE) फिरदौस को सूचना दी। JE ने बताया कि इस घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी और संबंधित व्यक्ति पाइप को चोरी से बेचने का प्रयास कर रहा था।JE ने यह भी कहा कि वह इस संबंध में थाने में लिखित आवेदन देंगे ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।