ताज़ादुनियान्यूज़बिज़नेसमनोरंजनराष्ट्रीय

पुलिस ने 66 लाख रुपए का मोबाईल लोगों को कराया उपल्ब्ध मोबाईल पाकर लोगों में हर्ष 

पुलिस ने 66 लाख रुपए का मोबाईल लोगों को कराया उपल्ब्ध मोबाईल पाकर लोगों में हर्ष 

मधुबनी,(बिहार):मधुबनी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के चेहरे पर खुशी लौटाई है। मधुबनी नगर थाना मे कैंप लगाकर एसपी सुशील क़ुमार ने गुम एवं चोरी हुए 134 मोबाइल धारकों को उनका फोन लौटाया है। पुलिस द्वारा रिकवर मोबाइल की कुल कीमत लगभग 26 लाख रुपए बताई जा रही है। आपको बता दे की मधुबनी पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। मधुबनी पुलिस ने सर्विलांस की मदद से 134 मोबाइल बरामद कर उन लोगों को लौटाया जिनके फोन खो गए एवं चोरी कर लिए गये थे। एसपी सुशील क़ुमार ने बताया की ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभी तक मधुबनी पुलिस द्बारा लगभग 66लाख का मोबाइल असली धारकों को सौंपा जा चुका हैं। वहीं फोन मिलने से मोबाइल धारकों के चेहरे पर अत्यधिक खुशी देखी गई। एसपी सुशील क़ुमार ने लोगों से अपील की है कि अगर मोबाइल गुम हो जाता है या छिनतई हो जाती है तो इसकी सूचना आप नजदीकी थाना को दें। शिकायत जरूर दर्ज कराए। वहीं खोये एवं चोरी किए गये मोबाईल पाकर मोबाईल धारकों ने बताया कि पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के गुम हुए चोरी हुए खोए हुए मोबाइलों को उनको वापस कर रहे हैं। जिससे मधुबनी पुलिस के प्रति हम लोगों का विश्वास बढ़ा हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker