नारायणपुर (नवगछिया ): भ्रमरपुर पैक्स अध्यक्ष पद से हिमांशु झा की जीत पर बुधवार को समर्थकों ने माला पहनकर गांव में उसका स्वागत किया। भ्रमरपुर के युवाओं एवं बुजूर्गों के द्वारा अंगवस्त्र, माल्यार्पण और विजय तिलक लगाकर सम्मानित किया गया ।
राजीव रंजन झा ने कहा कि हिमांशु झा चौथी बार रिकार्ड मतों से विजयी हुए हैं। पूरे गांव में खुशी का माहौल है। पंडित धनंजय झा, राजीव झा, पूर्व मुखिया अशोक झा, बबरूवाहन झा, बटोरन झा, अधिवक्ता नवनीत झा, सौरभ झा झुन्ना, मनोहर झा सहित दर्जनों युवा एवं ग्रामीण मौजूद थे। नारायणपुर पैक्स से हैट्रिक लगाने वाले नीलाभ का भी बुधवार को ग्रामीणों ने स्वागत किया।
अरविंद चौधरी, कन्हैया मिश्र सुबोध मिश्र अधिवक्ता श्याम नंद गुप्ता मणिकांत चौधरी सहित कई ग्रामीणों ने बधाई देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में पैक्स में पीडीएस का काम बढ़िया से हो रहा है । नगरपारा दक्षिण पैक्स में निवर्तमान अध्यक्ष रुद्र प्रताप को बबलू सिंह ने 22 मतों से करारी हार दे दी।
रुद्र प्रताप को जीत का ओवरकॉन्फिडेंस था लेकिन वह इस ओवरकॉन्फिडेंस के कारण अपने ही गांव में अपने ही वोटर के बीच हार गया। बैकठपुर पैक्स के भी राजीव रंजन ने जीत का चौका लगाया। वह भी लगातार चौथी बार अध्यक्ष पद पर कायम रहे ।