स्काउट गाइड भवन भागलपुर परिसर में 22.12.2024 तक संचालित प्राथमिक सहायता विशेष शिविर के द्वितीय दिवस के अवसर पर लाजपत पार्क मैदान में विभिन्न प्रकार का ड्रिल, बी. पी . सिक्स एक्सरसाइज का पूर्ण अभ्यास कराया गया।
तत्पश्चात प्रतिदिन की तरह सफाई कार्यक्रम, निरीक्षण कार्य इत्यादि संपन्न हुआ। पुनः प्रतिभागियों को कुप्पाघाट के दर्शन हेतु स्काउट भवन से कुप्पाघाट तक पैदल मार्च कराया गया और कुप्पाघाट परिसर में ही प्रतिभागियों को प्राथमिक सहायता की जानकारी दी गई।
प्राथमिक सहायता शिविर में शामिल प्रतिभागियों को प्राथमिक सहायता बॉक्स बनाने तथा उस बक्से में प्राथमिक सहायता से संबंधित दवाइयां, पट्टी इत्यादि की सैद्धांतिक जानकारी दी गई। आज संध्या पट्टी से संबंधित जानकारी दी जाएगी,
जिसमें सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक बातें बताई जाएगी। आज प्रातः जिला सचिव भारत स्काउट गाइड भागलपुर के जिला सचिव श्री प्रवीण कुमार झा ने लाजपत पार्क में बच्चों को संबोधित कर काफी प्रोत्साहित किया ।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन में शिविर प्रभारी श्री विपिन कुमार सिंह, जिला संगठन आयुक्त स्काउट भागलपुर के नेतृत्व में जिला संगठन आयुक्त स्काउट पूर्णिया श्री दिवाकर कुमार, जिला संगठन आयुक्त गाइड भागलपुर सुश्री आकांक्षा प्रिया, जिला संगठन आयुक्त मुंगेर मोहम्मद अकिलुर रजा के साथ-साथ विभिन्न जिले से आए हुए यूनिट लीडर श्री दिनेश कुमार,कुंदन कुमार,उपेंद्र प्रसाद,अमरेंद्र कुमार का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
आज शाम को रोवर स्काउट लीडर मिस्टर अभिषेक आनंद के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल भी सिखाए जायेंगे एवम रात्रि में कैंप फायर का भी आयोजन होगा।इस आशय की जानकारी जिला संगठन आयुक्त स्काउट भागलपुर श्री विपिन कुमार सिंह ने दी।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर