ताज़ादुनियान्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

प्रेमी संग घूमने आई युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

प्रेमी संग घूमने आई युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म 

भरत पोद्दार/भागलपुर:भागलपुर शाह कुंड प्रेमी संग गिरिवर नाथ पहाड़ पर घूमने आई युवती के साथ तीन बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।आरोपी के गिरफ्तारी के लिए स्थानीय लोगों ने थाने का घर आकर हंगामा किया। मामले को गंभीरता को देखते हुए शाहकुंड थानाध्यक्ष जय नाथ शरण ने जिले के अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दी । पीड़िता ने तीन लोगों पर
दुष्कर्म करने की प्राथमिक की दर्ज करायी। डीएसपी विधि व्यवस्था चंद्रभूषण कुमार थाने में प्रेमी युगल से पूछताछ की। भागलपुर जिला अंतर्गत एक थाना क्षेत्र के प्रेमी युगल शाहकुंड के गिरिवरनाथ पहाड़ पर घूमने आए थे। इसी दौरान शाम 5:00 बजे के करीब तीन बदमाश बदमाशों ने प्रेमी युगल को घेर लिया बदमाशों ने प्रेमी के संग मारपीट की और मोबाइल छीन लिया प्रेमी के पैकेट में ₹5000 नगद भी लूट लिया ।इसके बाद तीनो बदमाशों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए ।सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण काफी संख्या में शाहकुंड थाना पहुंचकर हंगामा कर थाने का घेराव कर दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तारी की मांग करने लगे ।डीएसपी विधि व्यवस्था चंद्रभूषण कुमार ने बताया की युवती के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रेमी युगल को सुरक्षित थाना लाया गया है शाहकुंड गिरवर नाथ पहाड़ पर्यटक स्थल हो रही है पर्यटक स्थल पर घूमने आए लोगों से आए दिन मोबाइल पैसा छीन लेने की घटना अकसर दो-चार दिन में होते रहती है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker